समय की पटरी से उतरी ट्रेनेंः लगभग 2 हज़ार ट्रेनें हो रही हैं रोज़ निरस्त - मरम्मत के नाम हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी
12 जुलाई से ट्रेनों के आगमन के समय में परिवर्तन करने का आदेश दे दिया गया।
लखनऊ, 12 जुलाई: रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के नाम हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी को सुधारने के लिए ट्रेन मैनेजमेंट का नया दांव आजमाया है। ट्रेनों को बीच रास्ते 20 मिनट से डेढ़ घंटे तक रोकने के साथ उनके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों के समय में अस्थायी रूप से बदलाव कर दिया था। वहीं मंगलवार को भी अमृतसर सहित कई स्टेशनों पर 12 जुलाई से ट्रेनों के आगमन के समय में परिवर्तन करने का आदेश दे दिया गया।
समय में परिवर्तन
ट्रेन 14511 नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर 11:55 बजे के स्थान पर 12:55 बजे पहुंचेगी।
जबकि ट्रेन 15057 गोरखपुर आनंद विहार 11:30 बजे, 22437 सुहेलदेव एक्सप्रेस 7:40 और 14015 सदभावना एक्सप्रेस 5:15 पहुंचेगी।
बरेली जाने वाली तीन ट्रेनों के भी समय बदलेंगे।
इसमें 14307 बरेली एक्सप्रेस 10:55 के स्थान पर 11:40 बजे, 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस दोपहर 2:20 की जगह 3:05 बजे और 14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 12:40 के स्थान पर दोपहर 1:00 बजे बरेली पहुंचेगी।
वाराणसी पहुंचने वाली 14258 काशी विश्वनाथ सुबह 4:35 की जगह 4:55 बजे, 14236 बरेली एक्सप्रेस सुबह 6:50 के स्थान पर 7:10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह प्रतापगढ़ में 14124 कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रात 11:00 की जगह 11:20 बजे और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस सुबह 8:20 के स्थान पर 8:40 बजे पहुंचेगी।
समय की पटरी से उतरी ट्रेनः एक माह में 168 घंटे लेट रही राज्यरानी एक्सप्रेस
अमृतसर पहुंचने वाली 13005 पंजाब मेल सुबह 8:55 की जगह 9:15 बजे, 13049 अमृतसर एक्सप्रेस 10:20 के स्थान पर 10:40 बजे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 11:55 की जगह 12:15 बजे, 14673 शहीद एक्सप्रेस 11:55 की जगह 12:15 बजे, 18403 जलियांवाला बाग 6:30 के स्थान पर 6:50 बजे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 12:45 की जगह 1:05 बजे पहुंचेगी। वहीं 14265 जनता एक्सप्रेस सुबह 6:30 की जगह 7:15 बजे देहरादून पहुंचेगी। जबकि 13009 दून एक्सप्रेस सुबह 7:35 की जगह 8:20 बजे, 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1:55 की जगह 2:15 बजे और 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1:55 की जगह 2:25 बजे देहरादून पहुंचेगी।
समय की पटरी से उतरी ट्रेन
नई व्यवस्था: कल से बदलेगा 32 ट्रेनों का समय, दो नई ट्रेनें
वैसे तो ज्यादातर ट्रेनें इन दिनों समय की पटरी से उतरी है।
यहां एक ट्रेन का उदाहरण लेते हैं। मेरठ से लखनऊ को जोडऩे वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक माह में 168 घंटे लेट रही।
12 कोच वाली इस ट्रेन में हजारों यात्रियों का लाखों रुपए का कीमती समय बर्बाद किया है।
लखनऊ से दोपहर बाद चलने वाली राज्यरानी का रात 10.35 बजे मेरठ पहुंचना तय है लेकिन एक से 30 जून के बीच ट्रेन केवल एक दिन समय से चली।
छह बार 10 से अधिक घंटे लेट रही।
21 जून को 13 घंटे और छह और 26 जून को निरस्त करना पड़ा।
राज्यरानी का संचालन मेरठ से लखनऊ जाने वाले नौकरीपेशा वर्ग की मांग पर किया गया था।
रेलवे मानकों के आधार देखा जाए तो ट्रेन से रोज 3500 यात्री सफर करते हैं।
यदी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो कमोवेश यही हाल अधिसंख्य ट्रेनों का है।
swatantrabharatnews.com