मस्जिद का हिस्सा गिराने पर रघु ठाकुर ने किया मुस्लिम भईयों का अभिनन्दन.
नयी दिल्ली: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने इलाहाबाद में मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वतः मस्जिद का हिस्सा गिराने पर मुस्लिम भाईयों का अभिनन्दन किया.
श्री ठाकुर ने स्वतंत्र भारत न्यूज़ को बताया कि, गत 04 जुलाई 2018 के भास्कर दिल्ली ने एक बड़ी खबर छापी थी कि "इलाहाबाद में कुम्भ मेले के लिए सड़कें चौड़ी करने के लिये मुस्लिम समुदाय ने स्वतः मस्जिद का वह हिस्सा गिरा दिया जो सरकारी जमीन पर बना था"।
श्री ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि, पता नहीं क्यों देश के प्रमुख मीडिया ने इस खबर को नजरअंदाज क्यों किया।
मुस्लिम समुदाय के इन भाइयों का अभिनन्दन।
काश देश के सभी धर्मों के लोग इसका अनुसरण करें तथा सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करें।
यहाँ आपको बता दें कि अगले साल संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसी के तहत इलाहाबाद की कुछ सड़कों को चौड़ी करने का काम भी चल रहा है !
एक मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि हमने खुद अपनी मर्जी से इन हिस्सों को तोड़ा है। सरकार कुंभ मेले के सड़कों को चौड़ा करने का काम कर रही है और हम इसका समर्थन करते हैं !
ANI ने भी 03 जुलाई को फोटो जारी करते हुए ट्वीट किया है।
Allahabad: Muslims have demolished parts of various mosques in old city area as they were built on govt land, say, 'we have done this by our own will. These sections were built on govt land have been demolished. Govt is widening roads ahead of Kumbh mela & we support it.'
स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल परिवार भी उक्त मुस्लिम भईयों का अभिनन्दन करता है।
सम्पादक
swatantrabharatnews.com