युवक ने खुद को बताया पूर्व PM वाजपेयी का बेटा, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
वकील संजीव द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में पुराणों में ब्रह्मा के 14 मानस पुत्रों और दयानंद सरस्वती के 2 मानस पुत्रों को हवाला देकर खुद को पूर्व पीएम का मानस पुत्र घोषित करने की मांग की है, जिसकी सुनवाई जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में संभावित है.
लखनऊ, 03 जुलाई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक युवक ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर खुद को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मानस पुत्र घोषित करने की मांग की है. लखनऊ वकालत करने वाले युवक का कहना है कि वह पूर्व पीएम का अपना पिता मानता है और वह उनकी सेवा करना चाहता है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में वकालत करने वाले संजीव द्विवेदी नामक शख्स ने बताया कि वह वर्ष 1996 में संसद भवन में पूर्व पीएम वाजपेयी द्वारा दिए गए भाषण से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तब से ही वाजपेयी को भगवान की तरह पूजना शुरू कर दिया.
वकील संजीव द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में पुराणों में ब्रह्मा के 14 मानस पुत्रों और दयानंद सरस्वती के 2 मानस पुत्रों को हवाला देकर खुद को पूर्व पीएम का मानस पुत्र घोषित करने की मांग की है, जिसकी सुनवाई जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में संभावित है.
(साभार- न्यूज़- 18)
swatantrabharatnews.com