A.I. (आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स) के खतरों से रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने किया आगाह !
उन्होंने जोर देकर कहा कि, यह पहल अन्य मजदूर नेताओं व राजनैतिक नेताओं को भी करनी आवश्यक है अन्यथा प्रत्येक क्षेत्र में A.I. (आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स) का खतरा बढ़ेगा !
A.I. के खतरों से रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने रेलवे & अन्य बड़े-छोटे उद्योगों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में A I (आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स) के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, आने वाले समय में उससे उत्पन्न बेरोजगारी व अन्य खतरों को चित्र के माध्यम से आगाह किया है ! pic.twitter.com/hokViRwlJ2
— RAIL SEWAK SANGH (REG.) - TRADE UNION OF 'WORMAN'. (@railsewaksangh) November 11, 2024